Posts

औरतों में बेहतरीन औरत कौनसी है ?

 *بسمِ اللهِ الرَّحْمَنِ الرَّحِيمِ* 💖  *الصلوة والسلام عليك يا رسول الله 🌹ﷺ🌹💚💖💚*   *औरतों में बेहतरीन औरत कौनसी है 👇*   _हुज़ूर ﷺ ने एक मर्तबा सहाबा से पूछा बेहतरीन औरत कौनसी है ,_   _सहाबा ए इकराम ने जवाब देने शुरू किए किसी ने कहा नमाज़ पढ़ने वाली करीम आका ﷺ ने कहा बात ठीक है लेकिन आप मेरी मुराद को नही पहुंचे,,_   _किसी ने कहा पर्दा करने वाली ,, तो _किसी ने कहा बा पर्दा औरत,, हुज़ूर ﷺ ने कहा बात आपकी ठीक है लेकिन आप भी मेरी_ मुराद को नही पहुंचे_   _उसी महफिल में हज़रत उमर भी बैठे हुए थे 😊आप फरमाते है मैं भी मुराद को पहुंच नही पा रहा था हालांकि शहरे इल्म के दरवाज़े का नाम मौला अली है 😊_   _हज़रत अली फरमाते है कद भी मेरा छोटा था बैठा भी मैं पीछे था और अल्लाह को हिक्मत भी थी जवाब कोई और दे ,,,_   _आप फरमाते है मैं वहां से गर्दन झुका कर चला आया और_ _फातिमा के हुजरे में चला आया_ ,  _हज़रत अली ने कहा फातिमा हुज़ूर ﷺ ने सवाल पूछा है सहाबा जवाब देते है लेकिन_   _सरकार ﷺ फरमाते है आप मेरी मु...